पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की डेथ मिस्ट्री: अब उठा ये नया सवाल... अकील के दोस्त पर हुआ बड़ा खुलासा; फोटो वायरल
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला राजनीति रंग लेता जा रहा है। इस मामले में खुद को बेटे अकील का दोस्त बताने वाले शिकायतकर्ता शमशुद्दीन की विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वायरल फोटो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले की जांच के लिए पंचकूला पुलिस की एसआईटी गठित हो चुकी है और हरियाणा सरकार यह मामला सीबीआई के सुपुर्द करने की तैयारी में भी है मगर सियासी गलियारों में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पूर्व डीजीपी की पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस की सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। वे मालेरकोटला से चुनाव लड़ती हैं। साल 2022 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था मगर आप के उम्मीदवार से हार गई थीं। शिकायतकर्ता शमशुद्दीन चौधरी के कई दलों के साथ पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:16 IST
पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की डेथ मिस्ट्री: अब उठा ये नया सवाल... अकील के दोस्त पर हुआ बड़ा खुलासा; फोटो वायरल #CityStates #Chandigarh #Punjab #Saharanpur #UttarPradesh #MohammadMustafaDgpPunjab #MohammadMustafaIas #MohammadMustafa #SubahSamachar
