Kangra News: पूर्व सैनिक हवलदार किशोर चंद का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

खुंडियां/ज्वालामुखी (कांगड़ा)। तहसील खुंडियां के गांव टियाला निवासी 70 वर्षीय पूर्व सैनिक हवलदार किशोर चंद (पंजाब रेजिमेंट) का शनिवार को इलाज के दौरान चंडीगढ़ में निधन हो गया। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने बताया कि किशोर चंद जून 1976 में पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और जून 2000 में सेवानिवृत्त हुए। सेवाकाल के दौरान उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार, श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के ऑपरेशन पवन और एनसीसी में भी सेवाएं दीं। अंतिम संस्कार के अवसर पर इलाके के पूर्व सैनिकों ने थल सेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए, जबकि 26 पंजाब रेजिमेंट के सेवारत सैनिकों ने अंतिम सैल्यूट देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस मौके पर कैप्टन कर्म सिंह, कैप्टन कश्मीर, कैप्टन ईश्वर, कैप्टन पवन, सूबेदार मेजर रणवीर, सूबेदार मेजर माधो, सूबेदार मेजर रोशन, सूबेदार रमेश, नायब सूबेदार बुद्धि, गुरबक्श, अमर सिंह और मान सिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पूर्व सैनिक हवलदार किशोर चंद का निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar