Himachal: हमीरपुर के बैलग में पूर्व सैनिक की पत्नी की दिनदहाड़े ही हत्या, बेटे को किया बेहोश
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के तहत बैलग में पूर्व सैनिक की पत्नी सोमलता (52) की घर की दूसरी मंजिल पर अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पूर्व सैनिक विपिन कुमार सेना के सेवानिवृत्ति के बाद ऊना में दोबारा नौकरी करते हैं। वहीं मंगलवार को सोमलता और उनका 22 वर्षीय बेटा अभय कुमार दूसरी मंजिल पर खाना खाने के लिए गए थे। परिजनों के अनुसार खाना खाते वक्त हमलावर ने बेटे अभय कुमार को मादक पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया, जबकि महिला के सिर पर किसी वस्तु का प्रहार कर हत्या कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:04 IST
Himachal: हमीरपुर के बैलग में पूर्व सैनिक की पत्नी की दिनदहाड़े ही हत्या, बेटे को किया बेहोश #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #MurderInHamirpur #SubahSamachar