Jaunpur News : पूर्व सैनिक अधिकारियों से मिले, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला
जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला है जहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक पूर्व सैनिक के घर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में बूढ़ी मां एवं छोटे बच्चों के सामने हर उस शब्द से नवाजा गया जो किसी बड़े अपराधी के साथ सुनने एवं देखने को मिलता है। जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव निवासी पूर्व सैनिक दिनेश यादव देश के विभिन्न सीमाओं पर सेवा के बाद अवकाश ग्रहण करके इस समय घर पर बूढ़ी मां, पत्नी एवं बच्चों के साथ घर पर रहते हैं। आरोप है कि बीते 18 मार्च की सायं पौने 6 बजे जफराबाद थाने के थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार अपने साथ कई पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर उस समय पहुंचे। जब वह किसी कार्य से जिला मुख्यालय आये थे। सोशल मीडिया पर वायरल वाइस रिकार्डिंग के अनुसार थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव एवं उपनिरीक्षक संजय कुमार साफ शब्दों में कह रहे हैं कि कहां गया। कह देना कि मिल ले, अन्यथा मुर्गा बनाकर उड़ा दूंगा। इतना ही नहीं, ऐसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दूंगा। थाने पर भेज देना, अन्यथा 8 माह तक देख नहीं पाओगी। फिलहाल उपरोक्त धमकी से फौजी की मां, छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार सहम गया है। उपरोक्त पुलिसिया धमकी एवं बदतमीजी से आहत पूर्व सैनिक दिनेश यादव ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ मंगलवार को डीएम डॉ दिनेश चंद्र एवं एसपी डॉ कौस्तुभ से मिलकर लिखित शिकायत किया। साथ ही कहा कि उपरोक्त प्रकरण की वाइस रिकार्डिंग के अलावा अपने स्तर से जांच कराते हुये थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव सहित मौके पर गये सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। इस बाबत पूछे जाने पर पूर्व सैनिक दिनेश यादव ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, थल सेना अध्यक्ष से की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:37 IST
Jaunpur News : पूर्व सैनिक अधिकारियों से मिले, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जाने पूरा मामला #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar