Temba Bavuma: एबी डिविलियर्स ने इस पूर्व भारतीय कप्तान से की बावुमा की तुलना, बोले- उनकी सफलता आश्चर्य करती है

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टेस्ट कप्तान के रूप में तेम्बा बावुमा की सफलता ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 2023 में बावुमा को कप्तान नियुक्त करने के फैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। बावुमा ने ऐसे समय में पदभार संभाला था जब दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी की अगुआई में टीम में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Temba Bavuma: एबी डिविलियर्स ने इस पूर्व भारतीय कप्तान से की बावुमा की तुलना, बोले- उनकी सफलता आश्चर्य करती है #CricketNews #National #FormerSouthAfricaCaptain #AbDeVilliers #TembaBavuma #SouthAfricaTestSkipper #IndVsSa #SubahSamachar