South Korean: दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक को मिलेगी माफी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक को विशेष माफी देगी। म्युंग-बाक को भ्रष्टाचार के कई मामलों में 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। न्याय मंत्रालय ने कहा, ली उन 1,373 दोषियों में शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को माफी दी जाएगी। ली जैसे कुछ राजनेताओं को राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के चलते इस सूची में शामिल करने का फैसला किया गया। ली (81) को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण जून में अस्थायी रूप से जेल से रिहा किया गया था। उनको 2008 से 2013 के बीच उनके राष्ट्रपति पद पर कार्यकाल के दौरान और उससे पहले सैमसंग सहित कई बड़ी कंपनियों से रिश्वत लेने, उनसे मिले धन का गबन करने और भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य अपराधों का दोषी ठहराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




South Korean: दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक को मिलेगी माफी #World #International #SouthKoreanPresidentLeeMyungBak #Government #SouthKoreanPresidentYoonSukYeol #SpecialPardon #FormerPresidentLeeMyungBak #Corruption #JusticeMinistry #Bribery #Embezzlement #Funds #SubahSamachar