Rohtak News: पूर्व विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किए
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। पूर्व विद्यार्थियों ने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों के साथ भी अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार विभाग की शिक्षा ने उन्हें उनके कॅरिअर पथ पर आगे बढ़ने में मदद की।विभाग अध्यक्ष डॉ. पूजा सुनेजा ने किया जबकि विभाग की एलुमनाई समन्वयक डॉ. पूजा गुलाटी ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रो. केके शर्मा, डॉ. अनीता, डॉ. संजय कुमार और डॉ. राजीव कुमार कपूर ने पूर्व विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।डॉ. पूजा सुनेजा ने बताया कि योगेश शर्मा नई दिल्ली के एम्स में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. प्रमोद कुमार ने यूजीसी-सीएसआईआर फेलोशिप और डीबीटी-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईएसईआर भोपाल से पीएचडी पूरी की। डॉ. सोनू और डॉ. बृजेश ने भी पीएचडी पूरी करने के बाद बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यभार संभाला है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 17:59 IST
Rohtak News: पूर्व विद्यार्थियों ने अनुभव साझा किए #FormerStudentsSharedTheirExperiences #SubahSamachar