प्रो. हरेराम त्रिपाठी: हादसे में निधन, संस्कृत जगत में शोक, सीएम ने जताई संवेदना; जहां थे छात्र...वहीं बने VC
Varanasi News: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी की पत्नी के साथ सड़क हादसे में निधन पर संस्कृत जगत में शोक की लहर है। पूर्व कुलपति ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से शास्त्री, आचार्य और पीएचडी की और वहीं कुलपति बने। 24 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर होगा और उनकी अंतिम यात्रा अस्सी स्थित पद्मभूषण प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी के आवास से निकलेगी। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि संस्कृत विवि पूर्व कुलपति और कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक के वर्तमान कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी बदामी देवी की नागपुर से अपने गांव कुशीनगर जाते समय शनिवार की सुबह दोहरीघाट के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना करता हूं। प्रो. त्रिपाठी महान विद्वान और संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम थे। उनका जन्म कुशीनगर जिले के चकिया ग्राम में हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:30 IST
प्रो. हरेराम त्रिपाठी: हादसे में निधन, संस्कृत जगत में शोक, सीएम ने जताई संवेदना; जहां थे छात्र...वहीं बने VC #CityStates #Varanasi #HareramTripathiAccident #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar