Ranveer Allahbadia: डब्लूडब्लूई के पूर्व पहलनवान ने दी रणवीर को धमकी: कहा- ...नहीं बचा पाएगी सिक्योरिटी
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित टिप्पणी मामले में हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। अब इस मामले में डब्लूडब्लूई के पूर्व पहलवान सौरव गुर्जर की एंट्री हुई है। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को खुली चेतावनी दी है। पहलवान सौरव गुर्जर ने कहा है 'अगर रणवीर मिलते हैं, तो उनकी सिक्योरिटी भी उन्हें नहीं बचा पाएगी। सौरव ने एक वीडियो जारी कर ये चेतावनी दी है। 😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTimdash; Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025 रणवीर पर भड़के पहलवान सौरव गुर्जर सौरव गुर्जर ने अपने नए वीडियो में कहा है 'यह जो रणवीर इलाहाबादिया है, यह बहुत मशहूर है। जो कुछ भी उसने शो में कहा उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हमें अपनी अगली पीढ़ी को बचाना है, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी ही होगी। अगर हम उसके व्यवहार के लिए एक्शन नहीं लेते हैं, तो और भी लोग इसी तरह की बातें करेंगे।' पहलवान ने कहा है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं होता कि आप कुछ भी बकवास करते जाओ। पहलवान ने सरकार से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में इस तरह के मामले दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई में कहीं भी मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से हो गई तो न तो इसको इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी न तो दुनिया की कोई ताकत। यह खबर भी पढ़ें:Apoorva Mukhija:आईफा एंबेसडर सूची से हटाया गया अपूर्वा मखीजा का नाम, अभद्र टिप्पणी के बाद लिया गया फैसला क्या है अपत्तिजनक टिप्पणी मामला आपको बता दें कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर ने एक प्रतियोगी से उसके मां-बाप को लेकर अभद्र सवाल पूछा। इसके बाद रणवीर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। लोगों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। कई राजनेताओं ने भी रणवीर पर बयानबाजी की। रणवीर के खिलाफ कई केस भी दर्ज हुए। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया। हालांकि वह अपने घर पर नहीं मिले। यह खबर भी पढ़ें:Ranveer Allahbadia:रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची पुलिस, ताला लगा देख लौटी; IGL के एडिटर से हुई पूछताछ पुलिस ने मामले में कार्रवाई की पुलिस ने विवादित टिप्पणी मामले में रणवीर, समय रैना, अपूर्व मखीजा और कई दूसरे लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपूर्व मखीजा का बयान दर्ज कर लिया है। रणवीर इलाहाबादिया ने लोगों से अपत्तिजनक टिप्पणी मामले में माफी मांगी है। समय रैना ने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:22 IST
Ranveer Allahbadia: डब्लूडब्लूई के पूर्व पहलनवान ने दी रणवीर को धमकी: कहा- ...नहीं बचा पाएगी सिक्योरिटी #Bollywood #Entertainment #National #RanveerAllahbadia #SauravGurjar #SubahSamachar