Chandauli News: इलिया कस्बा में कूड़ा घर की रखी गई आधारशिला

इलिया। स्थानीय कस्बा के निवासियों को अब कूड़ा इधर-उधर नहीं फेंकना पडे़गा। गांव को साफ सुथरा एवं कूड़ा मुक्त बनाने के लिए कूड़ा घर के निर्माण के लिए रविवार को आधारशिला रखी गई। कूड़ाघर का शिलान्यास पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। ग्राम पंचायत इलिया के अंतर्गत आने वाले चौबहा में ग्राम पंचायत की भूमि को गांव के ही दो लोगों ने कब्जा किया गया था। इसे ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद कूड़ा घर बनाने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। 1400 स्क्वायर फीट की भूमि में दस लाख की लागत से कूड़ा घर बनाए जाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ के मौजूदगी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने इसका विधिवत शिलान्यास किया। इसके पहले गांव का कूड़ा जगह-जगह फेंका जाता रहा है। अब कूड़ा अमृत सरोवर के समीप स्थित नेफड़ की ओर से निर्मित कूड़ा स्टोर में एकत्र किया जाएगा। इससे एक सप्ताह के अंदर में ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा घर में फेंका जाएगा। नेफड की ओर से पिछले महीने ही दो कूड़ा स्टोर का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा दो ई रिक्शा भी स्थायी रूप से लिया जा चुका है। जो स्टोर किए गए कूड़ा को कूड़ा घर में फेंकने का काम करेगा। ई-रिक्शा को संचालित किए जाने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ, ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, सेक्रेटरी चंद्रजीत सिंह, आनंद सिंह साहब, सतीश गुप्ता, मुन्नू सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli News: इलिया कस्बा में कूड़ा घर की रखी गई आधारशिला #ChandauliNews #FoundationStoneLaidForGarbageDumpInIlyaTown #SubahSamachar