Saharanpur News: 25 लाख लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास

सहारनपुर। वार्ड 46 के ब्रज विहार और शिवेंद्र विहार में 25 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का नगर विधायक राजीव गुंबर ने शिलान्यास किया। इसके तहत कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को विधायक राजीव गुंबर ने शिलान्यास के दौरान कहा कि भाजपा सरकारें चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बिना किसी भेदभाव के चारों ओर विकास कार्य करा रही है। इन सड़कों के निर्माण से यहां के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और नाली निर्माण से जलभराव की समस्या का भी निस्तारण होगा। इस दौरान ज्योति अग्रवाल, नंदकिशोर शर्मा, अनेश शर्मा, सुनील गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, रामपाल सैनी, शैलेंद्र भूषण गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, श्यामसुंदर खेड़ा, कैलाश नामदेव, नवीन गुप्ता, विक्रांत पंडित, डाक्टर रवि शर्मा मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: 25 लाख लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास #FoundationStoneOfTwoRoadsToBeBuiltAtACostOf25Lakhs #SubahSamachar