Jalandhar News: मादक पदार्थों समेत चार आरोपी काबू

होशियारपुर। जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने इलाके में गशत के दौरान एक आरोपी को काबू कर उससे भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान राकेश पाल उर्फ लक्की निवासी गोकल नगर के तौर पर की गई है जबकि चब्बेवाल की पुलिस ने विजय कुमार निवासी सैदो पट्टी को काबू कर उससे भारी मात्रा में प्रतबंधित गोलियां बरामद की हैं। थाना माहिलपुर की पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान बलकार सिंह उर्फ बिल्ला निवासी नंगल खुर्द को काबू कर उससे प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। थाना टांडा की पुलिस ने खरल खुर्द के निवासी डिंपल पाल को काबू कर उससे 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। --------------------पिस्तौल, तीन कारतूस समेत तीन गिरफ्तारहोशियारपुर। थाना दसूहा की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद तीन आरोपियों को काबू कर उनसे एक अवैध पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक एक सूचना मिली थी कि मंडी रोड दसूहा में कुछ लोग किसी वारदात की फिराक में हैं और उनके पास असलहा भी है। आरोपियों की पहचान ललित कुमार उर्फ लक्की, करन खौसला निवासी वल्मीकि मौहल्ला दसूहा, राकेश कुमार उर्फ बिल्ला निवासी पसी वेट दसूहा के तौर पर की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: मादक पदार्थों समेत चार आरोपी काबू #FourAccusedArrestedWithDrugs #SubahSamachar