Pilibhit News: तत्कालीन डीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाकर 54 हजार रुपये की ठगी, चार आरोपियों पर मुकदमा
पीलीभीत में सोशल मीडिया के जरिए ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जालसाजों ने पीलीभीत के पूर्व डीएम अखिलेश मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर व्यापारी से 54 हजार रुपये ठग लिए। खुद को सीआरपीएफ अधिकारी बताने वाले ठग ने सरकारी गाड़ी से सामान भेजने का झांसा देकर 75 हजार रुपये का सौदा तय किया था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलिक अहमद निवासी दीपक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 सितंबर 2025 को एक व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ अधिकारी संतोष कुमार बताकर संपर्क किया। आरोपी ने कई वर्ष पूर्व जिले में तैनात रहे डीएम अखिलेश मिश्रा के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी से उसे संदेश भेजा। उनका मोबाइल नंबर हासिल किया। यह भी पढ़ें-मौत से पहले का वीडियो:रात में प्रेमिका से मिलने आया युवक सुबह मिली लाश; पीट-पीटकर हत्या का आरोप इसके बाद व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल और संदेशों के जरिए बातचीत शुरू की। आरोपी ने तीन माह पुराना फर्नीचर, एसी, इन्वर्टर और साइकिल का सौदा 75 हजार रुपये में तय किया। एडवांस और गाड़ी किराये के नाम पर आरोपी ने 54 हजार रुपये छह अलग-अलग यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए ललित कुमार की पेटीएम आईडी पर मंगवा लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:28 IST
Pilibhit News: तत्कालीन डीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाकर 54 हजार रुपये की ठगी, चार आरोपियों पर मुकदमा #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #CyberFraud #Crime #Police #FakeId #Facebook #SubahSamachar
