Charkhi Dadri News: फायरिंग मामले में चार आरोपियों को जेल भेजा, 26 जुलाई को बिरहीकलां निवासी युवक के मकान पर की थी फायरिंग
चरखी दादरी। मारपीट करने के दो दिन बाद बिरहीकलां निवासी युवक के मकान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार को सीआईए स्टाफ से एएसआई जगजीत सिंह की टीम ने आरोपी रवि उर्फ घिल्लू, सोनू उर्फ सोंटी, बंटी व मनीष को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को बिरहीकलां निवासी राजेश ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर पर किसी ने गोली चलाई है। पुलिस ने मौके से चार खोल बरामद किए थे। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया गया कि 24 जुलाई को उसके भाई का लड़का प्रवेश कुमार अपने किसी काम से दादरी गया था। वहां पर सोनू उर्फ सोंटी, रवि उर्फ घिल्लू व मोनू ने उसके साथ मारपीट की। प्रवेश ने मारपीट की शिकायत दादरी बस अड्डा पुलिस चौकी में दी और घर आकर परिजनों को बताया। इसके बाद 26 जुलाई को अलसुबह करीब 4 बजे बाइक व एक कार में सवार होकर सोनू उर्फ सोंटी, मनीष, रवि उर्फ घिल्लू, मनीष उर्फ बइया, बंटी व मोनू तिवाला ने उनके मकान पर गोलियां चलाईं। इसके बाद गांव के व्हाट्सएप ग्रुप पर मनीष ने जान मारने की धमकी भरा वीडियो वायरल किया। इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। बुधवार को अदालत ने फायरिंग मामले के चार आरोपियों को जेल भेज दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:17 IST
Charkhi Dadri News: फायरिंग मामले में चार आरोपियों को जेल भेजा, 26 जुलाई को बिरहीकलां निवासी युवक के मकान पर की थी फायरिंग #FourAccusedHaveBeenSentToJailInTheFiringCase #WhichTookPlaceOnJuly26AtTheHouseOfAResidentOfBirhikalna. #SubahSamachar