Azamgarh News: पूर्व प्रधान की हत्या में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार

जहानागंज। थाना क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द गांव में रास्ते पर करकट लगाने के विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना में पूर्व महिला प्रधान की मौत हो गई थी। इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने चारो नामजद अभियुक्तों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बड़ौरा खुर्द गांव निवासी राजेश राम का गांव में ही कुछ लोगों से रास्ते पर करकट लगाने को लेकर विवाद था। मंगलवार को दोनों पक्षों में इसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में राजेश राम के साथ ही उनकी पत्नी पूर्व प्रधान कौशिल्या, भाई राकेश राम व राकेश की पत्नी बबिता घायल हो गई। सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कौशिल्या को मृत घोषित कर दिया। मारपीट में पूर्व प्रधान कौशिल्या की मौत मामले में राजेश राम ने चार के खिलाफ थाने पर तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। नामजद किए गए लोगों में राजकुमार, मनीष, अल्का व आशा शामिल रहे। जहानागंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चारो अभियुक्तों को बुधवार की सुबह भुजही पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारो का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: पूर्व प्रधान की हत्या में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार #AzamgarhNews #FourAccusedWantedInTheMurderOfFormerHeadArrested #SubahSamachar