Auraiya News: अवैध शराब बिक्री व बनाने में चार गिरफ्तार
औरैया। अवैध तरह से मिलावटी शराब बनाकर बिक्री किए जाने की सूचना पर आबकारी टीम ने गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के पछैया बस्ती में छापा मारा। टीम ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बस्ती में अवैध शराब बिक्री व बनने की जानकारी मिल रही थी। इधर जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने भी अवैध शराब को लेकर छापामार कर कार्रवाई के निर्देश कर रखे थे। गुरुवार को आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश के साथ टीम गठित कर छापामारी की। छापामारी के दौरान कुछ लोग छतों से भागने लगे। तलाशी के दौरान कई घरों से लहन व कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं चार आरोपी सतीश, गोलू, अन्नू, मोतीलाल को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने शराब बिक्री की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
Auraiya News: अवैध शराब बिक्री व बनाने में चार गिरफ्तार #Arrested #DM #Auraiya #Sharab #SubahSamachar