Rohtak News: बाइक सवार चार युवक पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। सीआईए-दो की टीम ने मंगलवार देर रात खिड़वाली निवासी सुंदर, शरण उर्फ राणा, अमन उर्फ बिल्ला व प्रदीप को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। यहां से चारों को छह दिन के रिमांड पर ले लिया। सीआईए-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सीआईए-दो की टीम मंगलवार को आईएमटी एरिया में गश्त कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि एक बाइक पर चार युवक अवैध हथियारों सहित बलियाना से खेड़ी साध की तरफ आ रहे हैं। टीम ने खेड़ी साध से बलियाना रोड आउटर बाईपास पुल के नीचे नाकाबंदी की। इसी समय बलियाना की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे चार युवकों को रोककर तलाशी ली तो सुंदर के पास से 2 देसी पिस्तौल, 4 रौंद, अमन के पास से 1 पिस्तौल, 4 रौंद, प्रदीप के पास से 1 पिस्तौल व 12 रौंद व शरण के पास से 1 पिस्तौल व 5 रौंद बरामद हुए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: बाइक सवार चार युवक पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार #FourBike-borneYouthsArrestedWithFivePistols #SubahSamachar