Kanpur News: यशोदानगर में खाली प्लॉट में खड़ी चार बसों में लगी आग
कानपुर।नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदानगर इलाके के कुंज बिहार में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार बसें जल गईं। किदवाईनगर और फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल वाहनों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।कुंज बिहार निवासी राजेश पांडेय ट्रांसपोर्ट सर्विस चलाते हैं। उनके पास आठ बसें हैं जिन्हें वह फैक्टरियों में कर्मचारियों को लाने -ले जाने के लिए काॅन्ट्रेक्ट पर लगाए हैं। उनके घर के सामने खाली प्लॉट पड़ा है। सभी बसें रात में इसी प्लॉट में ही खड़ी होती हैं। इस प्लाॅट में पीछे की तरफ काफी कूड़ा भी जमा है।मंगलवार देर रात अचानक एक बस में से आग की लपटें निकलने लगीं। बसों को जलते देखा एक राहगीर ने शोर मचाया तो राजेश बाहर आए और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। आग बढ़ती देखकर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक आग ने एक के बाद एक चार बसों को अपनी चपेट में ले लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि किदवईनगर और फजलगंज फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:24 IST
Kanpur News: यशोदानगर में खाली प्लॉट में खड़ी चार बसों में लगी आग #CrimeNews #KanpurNews #SubahSamachar