Kotdwar News: मनकोट-नैली-तुनाखाल मार्ग पर चार पुश्ते क्षतिग्रस्त, पांचवां ढहने के कगार पर

मार्ग संकरा होने से नहीं हो पा रही गैस सिलिंडरों की आपूर्ति, पांच किमी पैदल आवाजाही कर पहुंचे रहे मुख्य बाजार किर्खूकोटद्वार। एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत मनकोट-नैली-तुनाखाल मोटर मार्ग पर मनकोट और तूनाखाल के बीच चार पुश्ते ढहने से मार्ग काफी संकरा हो गया है। नैली गांव के समीप एक पुश्ता दरकने के कगार पर है। मार्ग काफी संकरा होने से वाहनों की आवाजाही ठप होने से क्षेत्र में गैस सिलिंडरों की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी लोनिवि पाबौ खस्ताहाल सड़क की सुध नहीं ले रहा है।मनकोट-नैली-तूनाखाल मोटर मार्ग एकेश्वर ब्लॉक के मनकोट, नैली, पाली, पंचूर, नौगांव, रामपुर, इसोटी, घल्ला, नौखंडी आदि गांवों को किर्खू बाजार और नौगांवखाल बाजार से जोड़ता है। विगत पांच अगस्त को हुई भारी बारिश के दौरान मनकोट और तूनाखाल के बीच नैली गांव व पाली गांव की सरहद में दो-दो पुश्ते कुल चार पुश्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे यहां पर मार्ग काफी संकरा हो गया है। मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है। वहीं, हल्के वाहन भी बामुश्किल आवाजाही कर पा रहे हैं। पुश्ते क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में घरेलू गैस सिलिंडर समेत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। मार्ग बाधित होने से ग्रामीणों को बैंक व अन्य दैनिक जरूरत का सामान लेने के लिए मुख्य बाजार किर्खू तक तीन से पांच किमी. पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। पैदल आवाजाही करने में गुलदार व भालू के हमले का खतरा भी बना हुआ है। विगत जून माह में इसी पैदल मार्ग में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पाबौ से शीघ्र ही इस मार्ग पर पुश्ता निर्माण की मांग की है।क्षतिग्रस्त पुश्तों की मरम्मत के लिए आपदा मद में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा रहा है। बजट उपलब्ध होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।-केएस नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: मनकोट-नैली-तुनाखाल मार्ग पर चार पुश्ते क्षतिग्रस्त, पांचवां ढहने के कगार पर #FourButtressesOnTheMankot-Naili-TunakhalRoadAreDamaged #TheFifthIsOnTheVergeOfCollapse #SubahSamachar