Gurugram: टच होने के बाद तेजी से दौड़ा रहे थे गाड़ियां, कुछ दूरी पर ही आपस में टकराईं कारें; दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम की सेक्टर-4 चौकी पुलिस को सूचना 14 मार्च को सूचना मिली थी कि सीसीए स्कूल के पास तीन-चार गाड़ियों की टक्कर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि चार गाड़ियां (हैरियर, ब्रेजा, स्विफ्ट व होन्डा सिटी) और एक स्कूटी की टक्कर हुई है। टाटा हैरियर कार के चालक ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम बताया 14 मार्च की शाम वह अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर राधा-कृष्ण मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही ये मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से एक मारुति ब्रेजा और एक मारुति स्विफ्ट आ रही थी। उन गाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे दोनों कार चालकों के बीच रेस लगी हो। उन्होंने अपनी पत्नी को उस वक्त गाड़ी से उतरने के लिए मना कर दिया। उनकी गाड़ी लगभग रुकी हुई थी। उसी समय ब्रेजा ने गाड़ी को टक्कर मारी। ब्रेजा में सवार एक महिला के सिर में चोट लगी। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-9 पुलिस ने मामला दर्ज किया। गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं आरोपी चौकी सेक्टर-4 की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियोग में ब्रेजा व स्विफ्ट कार के चालकों के खिलाफ जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान अंकित निवासी मकान नंबर-212 मोगा कॉलोनी नजदीक टीवी टॉवर बादशाहपुर, गुरुग्राम व शिव सुंदर निवासी मकान नंबर 192 नजदीक कृष्ण मंदिर गांव शिकोहपुर के रूप में हुई। दूसरी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग रहे थे आरोपी आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और सेक्टर-4 में अपने एक अन्य दोस्त से मिलने आए थे। ये जब अपने दोस्त से मिलने सेक्टर-4 जा रहे थे तो इनकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से टच हो गई और ये घबरा गए, जिसके कारण हड़बड़ाहट में इन्होंने गाड़ियों को भगा लिया। इसके बाद ये घटना घटित हो गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों गाड़ियां (ब्रेजा व स्विफ्ट) बरामद की हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram: टच होने के बाद तेजी से दौड़ा रहे थे गाड़ियां, कुछ दूरी पर ही आपस में टकराईं कारें; दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #Gurugram #GurugramNews #RoadAccidentInGurugram #CarsCollideWithEachOther #CarCollisionInGurugram #CcaSchool #SubahSamachar