UP News : सहारनपुर में मुठभेड़, दबोचे गए चार पशु चोर, आरोपियों ने पूछताछ में उगले बड़े राज
सहारनपुर मेंदेहात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पशु चोरी की कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। आरोपी गोकशी भी करते थे। इनके पास एक बुलेरो पिकअप, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि देहात कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज चाहल के नेतृत्व में पुलिस मंगलवार की रात गांव टोपरी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। अलग-अलग मोटरसाइकिल पर आए चार आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पर फायर कर तेजी से बाइक दौड़ा ली। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राशिद उर्फ रमजानी निवासी गांव मच्छरहेड़ी कोतवाली नकुड़, दीपक सैनी निवासी छुटमलपुर, गुलफिरोज निवासी मदीना कॉलोनी नगर कोतवाली और सगीर निवासी गांव पटलोकर कोतवाली बेहट बताए। आरोपियों ने गंगोह क्षेत्र में दो भैंसों सहित अनेक घटनाएं करना स्वीकार किया। गंगोह से चोरी की गई भैंसों को आरोपियों के साथी शीतलपुर निवासी जग्गु बेच दी थी। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:छाया रहा घना कोहरा, सर्दी से नहीं राहत, दिल्ली रोड पर सड़क धंसने से मचा हड़कंप वहींआरोपियों ने गोकशी करना भी स्वीकार किया। आरोपियों के पास से बुलेरो पिकअप, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपियों के गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें:Saharanpur News:पैसा हड़पने के मामले में खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 20:45 IST
UP News : सहारनपुर में मुठभेड़, दबोचे गए चार पशु चोर, आरोपियों ने पूछताछ में उगले बड़े राज #CityStates #Saharanpur #Crime #SaharanpurPolice #UpPolice #SaharanpurSsp #EncounterNews #SubahSamachar