जागते रहो: किसी पर भरोसा मत कीजिए....अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक साल में अगवा हो चुके हैं चार बच्चे
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से लगातार बच्चे अगवा हो रहे हैं। अगरअगस्त 2024 से अगस्त 2025 एक साल की बात करें तो चार बच्चों का अपहरण किया जा चुका है। इन सभी घटनाओं को रात 12 बजे से देर रात तीन बजे के बीच अंजाम दिया गया। पहले रेलवे स्टेशन पर अकेले बैठे परिवार से जान पहचान बढ़ाई गई। बच्चों पर प्यार जताया गया। फिर मौका देखकर बच्चे को लेकर गायब हो गए। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल के विष्णु को 22 अगस्त की रात को उसकी मां राखी के पास से सोते वक्त अगवा कर लिया गया। राखी अपने गांव बुलंदशहर जनपद के इछावरी गांव जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बदायूं के धिमरपुरा गांव का मनीष वहां आया औैर राखी से जान पहचान करने लगा। बाद में वहां से चला गया। जब राखी अपने बेटे विष्णु को लेकर सो गई तो मनीष विष्णु को चुपके से उठाकर ले गया। जीआरपी ने बालक विष्णु को चंदौसी से बरामद कर लिया। 19 जून 2025 को रेलवे स्टेशन से बिहार के जनपद गया के ईंट भट्टा मजदूर धर्मेंद्र मांझी, पत्नी सोना मांझी व दो साल की बेटी रूपा के साथ स्टेशन पर घर जाने के लिए पहुंचे थे। तभी बच्ची को एक युवक उठाकर ले गया। बताया जाता है कि बच्ची को ले जाने वाला शख्स भी इस परिवार के पास काफी देर बैठा रहा था। जान पहचान कर रहा था। 20 जुलाई 2025 को थाना सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड होली चाैक निवासी करन प्रकाश तीन साल की बेटी टीना को लेकर दिल्ली जा रहे थे। स्टेशन पर ट्रेन के देरी से आने पर सो गए। इस बीच बच्ची को एक दंपती उठाकर ले गए। यह दंपती भी काफी देर तक इस परिवार के पास में बैठा रहा था। पुलिस ने बच्ची को दूसरे दिन तलाश कर अपहरण करने वाली दंपती को गिरफ्तार कर लिया। 24 अगस्त 2024 की रात में थाना हरदुआगंज क्षेत्र के कस्बा जलाली निवासी सगीर उर्फ कालिया, पत्नी सीमा, 11 साल के बेटे चांद, तीन साल के बेटे अहमद के साथ सोए हुए थे। रात में तीन वर्षीय छोटे बेटे अहमद का अपहरण हो गया। पुलिस ने उसे सात दिन बाद बरामद कर सकी थी। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि रात के समय बच्चों का ख्याल रखें। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी गश्त बढ़ाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:22 IST
जागते रहो: किसी पर भरोसा मत कीजिए....अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक साल में अगवा हो चुके हैं चार बच्चे #CityStates #Aligarh #ChildrenKidnapped #AligarhRailwayStation #AligarhNews #SubahSamachar