Kangra News: बेहतर कार्य करने पर चार सीएचओ सम्मानित

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इन अधिकारियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र योजना के बारे में प्रभावशाली जानकारी साझा की जिससे आम जनता में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ी और बड़ी संख्या में लोगों ने निक्षय मित्र बनने की इच्छा व्यक्त की। अधिकारियों की इस पहल ने न केवल टीबी मुक्त भारत अभियान को नई दिशा दी है बल्कि समाज में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों और कलंक को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएमओ डॉ. अनुराधा शर्मा और जिला टीबी अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों मुस्कान, कविता, काजल और अनिका को उनकी रचनात्मकता और जागरूकता फैलाने के लिए अलग से प्रशंसा अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बेहतर कार्य करने पर चार सीएचओ सम्मानित #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar