Meerut News: व्यापारी के नौकर से लूट करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, पूठी नहर नासिरपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़लूटी गई स्कूटी और लाख की नकदी बरामददो बाइक, तमंचा और कारतूस भी मिले संवाद न्यूज एजेंसीपरीक्षितगढ़। छह दिन पूर्व व्यापारी के नौकर से हुई स्कूटी और डेढ लाख लूटने वाले बदमाशों की शनिवार की रात पूठी नहर नासिरपुर मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अवैध हथियार , स्कूटी व एक लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष सुदीश सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना मिली व्यापारी लख्मी चंद के नौकर शेर मोहम्मद से लूट में शामिल बदमाश पूठी नहर नासिरपुर मार्ग की तरफ आने वाले हैं। परीक्षितगढ़ पुलिस व स्वॉट टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो दो बाइक और एक स्कूटी सवार चार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी यश सैनी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने मौके से 315 बोर का तंमचा, एक खोखा, एककारतूस, लूटी गई स्कूटी, दो बाइक और एक लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम यश सैनी निवासी संजय विहार कॉलोनी थाना भावनपुर, विपिन ग्राम भटीपुरा , ललित निवासी भटीपुरा थाना किठौर और विशाल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम लूंब थाना छपरोली बागपत हाल निवासी भावनपुर बताया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। घायल बदमाश यश सैनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 17:51 IST
Meerut News: व्यापारी के नौकर से लूट करने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार #FourCriminalsWhoRobbedABusinessman'sServantWereArrestedInAnEncounter. #SubahSamachar
