Balrampur News: चार बेटियों ने रोडवेज बसों में संभाला कंडक्टर का दायित्व
बलरामपुर। चार बेटियाें ने बलरामपुर डिपो की रोडवेज बसों में कंडक्टर का दायित्व संभाल लिया है। जनपद बहराइच में 22 जुलाई को मंडल स्तरीय भर्ती में बेटियों को संविदा पर तैनाती मिली है। लोकल रूटों पर भेजकर बेटियों को रोडवेज बसों में 15 दिनों का परिचालक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही लंबे रूटों पर भी रोडवेज बसों को लेकर जाएंगी।बलरामपुर डिपो में 104 बसों का बेड़ा है। इसमें परिवहन निगम की 93 व 11 अनुबंधित बसें शामिल हैं। निगम की 52 सीट वाली हैं, अनुबंधित सभी बसें 40 सीट की हैं। रोडवेज बसों के संचालन में 201 चालक व 225 परिचालकों की आवश्यकता है। मौजूदा समय में बलरामपुर डिपो के पास 145 चालक व 141 परिचालक ही कार्यरत हैं। डिपो के पास 56 चालक व 84 परिचालकों की कमी है। परिचालक के रिक्त पदों को भरने के लिए 75 महिलाओं को भर्ती करने का प्रस्ताव मंडल स्तरीय मेले में बहराइच जनपद भेजा गया था, जिसके सापेक्ष सिर्फ चार बेटियों ने मेले में प्रतिभाग किया। मेले में परिचालक के पद पर आरती चौधरी, गुंजन चौधरी, प्रेमलता कश्यप व शालिनी श्रीवास्तव की भर्ती हुई है। बलरामपुर डिपो में परिचालक के पद अब तक आठ बेटियों की भर्ती हो चुकी है। चार बेटियों को पहले मिल चुकी नौकरीबलरामपुर डिपो में परिचालक पद पर चार बेटियों को पहले ही नौकरी मिल चुकी है। गोंडा के मंडल स्तरीय मेले में बलरामपुर डिपो के लिए चार बेटियों की संविदा परिचालक पद पर तैनाती की गई थी। इसमें प्रतिमा पांडेय, ओमनीदेश पांडेय, साधना मिश्रा व ज्योति जायसवाल की भर्ती हुई थी। सात दिन का प्रशिक्षण लेने के बाद प्रतिमा लखनऊ रूट की बस पर अपनी सेवा दे रही हैं। ज्योति ने प्रतापगढ़ में जॉइन किया है। ओमनी व साधना जल्द जॉइन करने वाली हैं। वहीं बहराइच में भी चार बेटियां परिचालक पद पर भर्ती हुई हैं। बलरामपुर डिपो में अब संविदा परिचालक के पद पर आठ बेटियां अपना योगदान दे रही हैं। रोजगार के लिए करें संपर्कबलरामपुर डिपो में चालकों व परिचालकों की कमी है। बेरोजगार युवक-युवतियां डिपो कार्यालय में आकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिदिन भर्ती की जा रही है।-गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:29 IST
Balrampur News: चार बेटियों ने रोडवेज बसों में संभाला कंडक्टर का दायित्व #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar