Varanasi News: स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में चार दिन बाकी, मुख्य अतिथि पर संशय बरकरार; इनको भेजा गया है निमंत्रण
स्वर्वेद महामंदिर धाम में होने वाले विहंगम संत समाज के वार्षिकोत्सव शुरू होने में महज चार दिन बाकी हैं। अभी तक मुख्य अतिथि के नाम पर संशय बरकरार है। स्वर्वेद महामंदिर की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई विशिष्टजनों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, अभी तक किसी के आगमन की पूर्व सूचना नहीं प्राप्त हो सकी है। बृहस्पतिवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25-26 नवंबर को विहंगम योग संत समाज का 102वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम परिसर का विस्तृत भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, भीड़-नियंत्रण और आपातकालीन मार्गों की समीक्षा की। अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को निर्बाध, सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव देना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस टीम के साथ विभिन्न प्रमुख स्थलों का स्थलीय आंकलन कर सुरक्षा-तैनाती, मार्ग-व्यवस्था और भीड़-प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 23:38 IST
Varanasi News: स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में चार दिन बाकी, मुख्य अतिथि पर संशय बरकरार; इनको भेजा गया है निमंत्रण #CityStates #Varanasi #SwarvedMandirVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
