CISCE Derozio Awards 2025: चार शिक्षकों को मिलेगा डे रोजियो अवॉर्ड, स्कूल शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान
CISCE Derozio Awards 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने गुरुवार को घोषणा की कि 2025 के प्रतिष्ठित डे रोजियो अवार्ड के लिए चार स्कूल शिक्षकों का चयन किया गया है। यह सम्मान स्कूल शिक्षा और मानव विकास (human enrichment) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और आदर्श सेवाओं के लिए दिया जाएगा। यह अवार्ड शुक्रवार को Association of Schools for the Indian School Certificate द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित School Heads Meet में प्रदान किया जाएगा। इस समारोह में पुरस्कार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विक्रमजीत सेन द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:51 IST
CISCE Derozio Awards 2025: चार शिक्षकों को मिलेगा डे रोजियो अवॉर्ड, स्कूल शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान #Education #National #CisceDerozioAwards2025 #Cisce #SubahSamachar
