Muzaffarnagar News: चार एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटे लेट, यात्री हलकान

मुजफ्फरनगर। कोहरे का प्रभाव परिवहन व्यवस्था पर पड़ा है। रविवार को लंबी दूरी वाली चार एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय से कई घंटे लेट चल रही है। रविवार को इंदोर से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े पांच घंटे, पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पांच घंटे लेट पहुंची। दिल्ली से जालंधर जाने वाली ट्रेन को अंबाला तक चलाया जा रहा है। यह ट्रेन दो घंटे और सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे देरी से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ा। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत का कहना हैं कि ट्रेनों के देरी से चलने की जानकारी यात्रियों को समय से दी जानी चाहिए, ताकि वह परेशानी से बच सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: चार एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटे लेट, यात्री हलकान #FourExpressTrainsLateForSeveralHours #PassengersUpset #SubahSamachar