Noida News: महिला समेत परिवार के चार सदस्यों को लाठी-डंडों से पीटा, घायल

दादरी (संवाद)। जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव में पुरानी रंजिश में एक ही परिवार की महिला समेत चार लोगों को लाठी-डंडों और सरियों से पीटकर घायल कर दिया गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोतवाली प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे संदीप सिसोदिया का भाई भरत, भाभी रूबी, हिमांशु और भावना घर के सामने चक्की पर खड़े थे। इसी दौरान गांव के अभिषेक, राजा उर्फ राजनाथ और हरिओम ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर उन्होंने लाठी, डंडा, फरसा और सरियों से हमला कर दिया।हमले में भरत गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल के भाई संदीप सिसोदिया ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महिला समेत परिवार के चार सदस्यों को लाठी-डंडों से पीटा, घायल #FourFamilyMembers #IncludingAWoman #WereBeatenWithSticksAndInjured. #SubahSamachar