Damoh News: चार फीट लंबा मगरमच्छ पिंजरे में कैद, ब्यारमा नदी से फिर पकड़ा मगरमच्छ, खतरा अभी भी बरकरार

दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत हटरी गांव से बहने वाली ब्यारमा नदी में शुक्रवार सुबह वन विभाग ने एक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, जिसमें मछली को चारे के रूप में रखा गया था। मछली खाने के प्रयास में मगरमच्छ पिंजरे में कैद हो गया। लगभग चार फीट लंबे इस मगरमच्छ को अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि एक सप्ताह में यह दूसरा मगरमच्छ है, जिसे इसी नदी से पकड़ा गया है। हालांकि, खतरा अभी भी बरकरार है क्योंकि नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ होने की आशंका है। दरअसल, यह वही हटरी गांव है, जहां कुछ दिन पहले एक आठ वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने नहाते समय जबड़ों में दबोच लिया था। अगले दिन उसका शव झाड़ियों में मिला था। इस घटना के बाद से नदी में मगरमच्छों की लगातार मौजूदगी देखी जा रही है, जिसके चलते रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से पिंजरा नदी में रखा गया था, जिसमें मुर्गे और मछली का मांस रखा गया था। शुक्रवार सुबह मगरमच्छ को पिंजरे में फंसा देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। ये भी पढ़ें:जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी पिछले सप्ताह भी पकड़ा था मगरमच्छ पिछले रविवार को भी हटरी गांव के पास से बहने वाली ब्यारमा नदी से एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया था। उसे पकड़ने के लिए छह दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके बाद उसे वन विहार, भोपाल भेजा गया। ये भी पढ़ें:क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही':इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान नदी से दूर रहें लोग डीएफओ ईश्वर जरांडे ने बताया कि हटरी गांव से एक और मगरमच्छ पकड़ा गया है, जिसे भोपाल वन विहार में छोड़ने को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं, ब्यारमा नदी में अभी भी मगरमच्छों की मौजूदगी की संभावना बनी हुई है, इसलिए ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी से दूर रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: चार फीट लंबा मगरमच्छ पिंजरे में कैद, ब्यारमा नदी से फिर पकड़ा मगरमच्छ, खतरा अभी भी बरकरार #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar