Karnal News: सुबह चार बजे तक चली भोले की चार पहर की पूजा

माई सिटी रिपोर्टर।करनाल। महाशिवरात्रि पर बुधवार अल सुबह से शुरू हुआ भोले बाबा की पूजा अर्चना का दौर वीरवार सुबह चार बजे तक जारी रहा। दिन में तो जिले के तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया। इसी दौरान सेक्टर आठ स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में बुधवार रात्रि आठ बजे भगवान शंकर की चार पहर की पूजा शुरू हुई, जो कि वीरवार अलसुबह चार बजे तक चली।इस चार पहर की पूजा में शामिल होने के लिए जहां भोले के भक्तों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं मध्यरात्रि यहां स्थित नर्मदेश्वर महादेव को अर्धनारीश्वर स्वरूप में बहुत आकर्षक ढंग से सजाया गया। पंडित अनिल द्विवेदी व हरीश आचार्य ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भोले की चार पहर की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दाैरान यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक शिवलिंगों की विधिविधान से पूजा की। यह पूजा वीरवार सुबह 4 बजे तक चली। तत्पश्चात हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ पूजा संपन्न हुई। तत्पश्चात भोले की भव्य आरती भी की गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।मंदिर कमेटी के प्रधान रवींद्र तनेजा व प्रवक्ता मुरारी बत्रा ने बताया कि इस महा पर्व पर चार पहर की शिव अराधना और रुद्राभिषेक से महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं तथा अपनी भक्ति प्रदान करते हैं। इस पूजा से मानव कल्याण होता है। इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा का भी विशेष विधान है। उधर चार पहर की पूजा के दौरान भक्तों ने रात्रि जागरण भी किया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य साहिल, वेद दुआ, पवन धमीजा, संजय बत्रा, सुभाष बत्रा, केश्व मक्कड़, लवलीन आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 02:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: सुबह चार बजे तक चली भोले की चार पहर की पूजा #Four-hourPujaOfBholeContinuedTillFourInTheMorning #SubahSamachar