Siddharthnagar News: दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, दो की हालत गंभीर
-डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर पाॅवर हाॅउस के पास हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सिरसिया पाॅवर हॉउस के पास मंगलवार करीब दो बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। लोगों के सहायता से सीएचसी सिरसिया ले जाया गया, जहां दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला व एक व्यक्ति को रेफर कर दिया।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सरोथर कठौतिया गांव निवासी दिनेश मौर्या डुमरियागंज से बाइक से घर जा रहे थे। शाहपुर में एक महिला ने मन्नीजोत जाने के लिए लिफ्ट मांगी, उन्होंने महिला को पीछे बैठा लिया। अभी शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सिरसिया पाॅवर हाॅउस के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश मौर्य व पीछे बैठी पथरा थाना क्षेत्र के अमौना तिवारी गांव निवासी कमलावती पत्नी सूरज व सरोथर गांव निवासी दूसरी बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। चारों लोगों की सहायता से सीएचसी सिरसिया ले जाया गया। जहां दूसरी बाइक सवार व कमलावती की हालत गंभीर देख डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि हादसे के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:13 IST
Siddharthnagar News: दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, दो की हालत गंभीर #FourInjuredInCollisionBetweenTwoBikes #TwoInCriticalCondition #SubahSamachar
