Una News: कैलाश नगर नकड़ोह में वन काटुओं ने उड़ाए चार खैर के पेड़

संवाद न्यूज एजेंसीमुबारिकपुर (ऊना)। कटान पर प्रतिबंध के बावजूद वन काटुओं के हौसले बुलंद हैं। वीरवार को भी एक और मामला सामने आया है। गगरेट विधानसभा के नकड़ोह कैलाशनगर में खैर के चार हरे-भरे पेड़ों को वन काटुओं ने काट दिया। दो खैर के पेड़ सरकारी भूमि और दो निजी भूमि से काटे गए। प्रदेश सरकार ने बालन तक के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद वन काटू पेड़ काट रहे हैं। इसका पता चलते ही वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और पाया की सरकारी भूमि से दो और मलकीयत भूमि से दो खैर के पेड़ काटे गए। वन विभाग अधिकारी की ओर से वन काटुओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। बीट गार्ड अवतार सिंह ने बताय.ा कि मामले की जांच जारी है। आरओ भरवाईं पूर्ण चंद ने बताया कि शिकायत आई थी। वन विभाग की टीम ने पास ही झाड़ियों से कुछ मोछे बरामद किए हैं। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कैलाश नगर नकड़ोह में वन काटुओं ने उड़ाए चार खैर के पेड़ #FourKhairTreesWereBlownDownByForestCuttersInKailashNagarNakdoh #SubahSamachar