UP: नियमों की अनदेखी से छिन गई चार जिंदगी, पत्नी व बेटी की मौत से उजड़ा परिवार, डंपर-ट्रक के प्रवेश पर रही रोक
कानपुर देहात में रूरा-शिवली मार्ग पर यातायात नियमों की अनदेखी से सोमवार को फिर चार लोगों की जान चली गई। इससे पहले रूरा और तिगाई में ओवरलोड डंपर दो बाइकसवारों की जान ले चुके हैं। टक्कर मारने वाला डंपर में कोई नंबर प्लेट नहीं थी। वहीं, बाइक पर भी नियम विरुद्ध चार लोग सवार थे। अमर उजाला ने बिना नंबर प्लेट के फर्राटा भर रहे डंपर का मुद्दा 17 फरवरी को उठाया था। हालांकि जिम्मेदार अनदेखी किए रहे। रूरा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने पर 2 फरवरी से वाहनों का आवागमन शुरू है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 06:42 IST
UP: नियमों की अनदेखी से छिन गई चार जिंदगी, पत्नी व बेटी की मौत से उजड़ा परिवार, डंपर-ट्रक के प्रवेश पर रही रोक #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #KanpurDehatCrimeNews #KanpurDehatRoadAccident #SubahSamachar