Panipat News: ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के चार सदस्य काबू

अंबाला सिटी। सीआईए-1 ने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आप्रेशन ट्रैक डाउन के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सिटी थाने में तीन अक्तूबर को दर्ज मुकदमा नंबर 327 के तहत कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के सरगना सहित दो सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान गैंग के मुख्य सरगना घाटकोपर मुंबई निवासी गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना के अलावा श्री सत्यासाई अनंतपुर आंध्रप्रदेश निवासी मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी मोहम्मद खान का दो दिन व मुख्य सरगना गुलाम अब्बास का 10 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया। मुंबई से दो और पकड़े10 नवंबर को सीआईए-1 की टीम ने मुंबई में दस्तक दी और ईरानी गैंग के दो अन्य सदस्यों को काबू किया। आरोपियों की पहचान घाटकोपर मुंबई निवासी अकबर मियां शेख और कल्याण थाना निवासी असदुल्ला खान उर्फ कालिया के तौर पर हुई। दोनों आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से चार मोबाइल फोन, चार सिम व वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा बरामद की गई है। योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता है गैंगसीआईए- के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि ईरानी गैंग ठग ऑफ हिंदुस्तान किस्म का गैंग है, जो भारत के सभी राज्यों में योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करके सोना व हीरे चोरी करने जैसी वारदातों को अंजाम देते है। वारदात को अंजाम देने के लिए यह गिरोह कर्नाटक बिदर, कल्याण, हैदाराबाद, तेलंगाना, पंजाब व मुंबई से चोरी की हुई एक्टिवा को रेलवे पार्सल द्वारा व कुछ जगह पर एक्टिवा द्वारा पहुंचकर अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य कभी ट्रेन तो कभी हवाई जहाज से भी सफर किया करते थे। आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी चोरी व धोखाधड़ी आदि के लगभग 105 मुकदमे दर्ज हैं। यह था मामलासिटी के पटेल नगर निवासी समर्थ जैन ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि तीन अक्तूबर को पटेल रोड स्थित पदमावती ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात आरोपियों ने 150 ग्राम सोना हेराफेरी से चोरी किया था। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की जिम्मेदारी सीआईए-1 की टीम को सौंपी थी। टीम ने मुखबिरों व मोबाइल डंप की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के चार सदस्य काबू #FourMembersOfAnInterstateIranianGangArrestedUnderOperationTrackDown #SubahSamachar