Pilibhit News: अखिल सहित चार मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

हाथरस में हुई अंत्याक्षरी और गीत प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थानसंवाद न्यूज एजेंसीबीसलपुर। सरस्वती शिशु मंदिर में बृहस्पतिवार को विद्यालय का हाथरस में नाम रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों अखिल, शरद, आराध्या और सृष्टि को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि 24 और 25 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ (हाथरस) में विद्या भारती के तत्वावधान में हुई प्रांतीय अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में विद्यालय के अखिल प्रताप सिंह, शरद गंगवार और आराध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गीत प्रतियोगिता में सृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन मेधावियों को प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने पुरस्कृत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: अखिल सहित चार मेधावियों को किया गया पुरस्कृत #FourMeritoriousStudentsIncludingAkhilWereAwarded #SubahSamachar