महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में चार नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़

पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार नक्सली मारे गए। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि यह घटना गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास हुई। पुलिस को 25 अगस्त को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस की एंटी नक्सल कमांडो फोर्स सी-60 की 19 टुकड़ियां और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम की दो इकाइयां उस क्षेत्र में भेजी गईं। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओएरेटिजन्स एम. रमेश के नेतृत्व में टीम बुधवार सुबह जंगल में पहुंची। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की। दोनों ओर से लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही। इसके बाद तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए। मौके से एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल भी मिली। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बाकी नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में चार नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ #IndiaNews #National #Naxal #Encounter #Gadchiroli #Maharashtra #SubahSamachar