दर्दनाक सड़क हादसा: चौमूं में तेज रफ्तार SUV ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत

जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग खाटू श्यामजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना चौमूं क्षेत्र के रामपुरा पुलिया के पास हुई, जहां तेज रफ्तार SUV ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर लगने के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी छह घायलों को पहले चौमूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और वहां से गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और उनके पति लकी श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्दनाक सड़क हादसा: चौमूं में तेज रफ्तार SUV ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत #CityStates #Jaipur #Rajasthan #खाटूश्यामजीहादसा #जयपुरसड़कदुर्घटना #चौमूंएक्सीडेंटन्यूज #Suvनेबाइककोमारीटक्कर #एकहीपरिवारकीमौत #राजस्थानरोडएक्सीडेंट #KhatuShyamjiRoadAccident #SubahSamachar