Kasganj: घर में घुसकर किशोरी को उठा ले गए दबंग, जबरन एक युवक से कराना चाहते हैं शादी

उत्तर प्रदेश केकासगंज में दबंग घर में घुसकर नाबालिग किशोरी को उठा ले गए। पीड़ित पिता ने बताया कि वह एक युवक से जबरन उसकी बेटी की शादी कराना चाहते हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस किशोरी की बरामदगी के प्रयास कर रही है। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित पिता ने बताया कि बीती 18 जनवरी की दोपहर उसकी 16 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। इसी समय गांव के ही शेषपाल, महीपाल, प्रीती व गंगा देवी उसके घर आए। चारो आरोपी बेटी सामान दिलाने के बहाने अपने साथ घर से बाजार लिवा गए। जबरन शेषपाल के साथ कराना चाहते हैं शादी पिता ने कहा कि चारों मिलकर उसकी बेटी का विवाह जबरन शेषपाल के साथ कराना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से उसे अगवा कर ले गए हैं। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस किशोरी की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सर्विलांस आदि की मदद से किशोरी के बरामद करने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही किशोरी को बरामद किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kasganj: घर में घुसकर किशोरी को उठा ले गए दबंग, जबरन एक युवक से कराना चाहते हैं शादी #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjPolice #DholnaThana #SubahSamachar