Meerut News: जमीन के बंटवारे के विवाद में संघर्ष, तीन महिला सहित चार घायल

खरखौदा। क्षेत्र के गांव धीर खेड़ा में कृषि भूमि के बंटवारे के विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक पक्ष की तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल पक्ष ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धीर खेड़ा निवासी सूबेराम के अनुसार वे चार भाई हैं। सबसे बड़े भाई हरचरण व बलेराम एक साथ रह रहे थे। हरचरण की पहले ही मौत हो चुकी है। बलेराम ने अपनी कृषि भूमि का पूरा हिस्सा बेच दिया। अब विवाद बाकी बची भूमि पर कुर्रेबंदी को लेकर है। सूबेराम के अनुसार बाकी बची कृषि भूमि उसके व उसके भाई जिले राम के कब्जे में है तथा इस समय गेहूं की फसल खड़ी है, लेकिन बलेराम पक्ष गेहूं की खड़ी फसल को जोत कर कुर्रेबंदी करना चाह रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मंगलवार दोपहर के समय बलेराम अपने बेटे व अन्य परिजनों के साथ सूबेराम के मकान पर पहुंचा तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें अमित पुत्र सूबेराम, अनीता पत्नी अमित, शिमला पत्नी सूबेराम व विमलेश पत्नी समय पाल सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खरखौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन अमित व उसकी पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जमीन के बंटवारे के विवाद में संघर्ष, तीन महिला सहित चार घायल #FourPeople #IncludingThreeWomen #WereInjuredInALandDispute. #SubahSamachar