Aligarh: जाम पर बिफरे कप्तान, टीआई सहित चार निलंबित, सड़क से सवारी भर रही थीं बसें, बतिया रहे थे यातायातकर्मी
अलीगढ़ शहर में जाम को लेकर मच रहे शोर पर बिफरे एसएसपी नीरज जादौन ने टीआई कमलेश कुमार सहित चार यातायात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने 22 जनवरी को अचानक सारसौल चौराहा पर पहुंचकर हालात देखे। रोडवेज बसकर्मी सड़कों पर बसें खड़ी कर सवारियां भर रहे थे। जाम लग रहा था। यातायातकर्मी बैठे बातचीत कर रहे थे। इसकी समीक्षा के आधार पर 23 जनवरी को एसएसपी ने ये कार्रवाई की है। शहर में इन दिनों यातायात अव्यवस्था को लेकर शोर मचा हुआ है। रामघाट रोड सहित उससे जुड़े मार्गों पर सड़क आदि निर्माण के चलते हालात खराब हैं। इसी शोर के बीच उन्हें यह शिकायतें मिल रही थीं कि सारसौल चौराहा पर बसें सडक़ पर खड़ी कर सवारियां भरी जाती हैं। जाम लगता है। यातायातकर्मी उस तरफ ध्यान नहीं देते। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी दोपहर एसएसपी अचानक से वहां पहुंच गए। उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि बसों के चलते जाम लग रहा है और यातायातकर्मी आराम से बैठे बात कर रहे हैं। यह भी देखने में आया कि वरिष्ठ अधिकारियों को देखकर अचानक से हड़बड़ाए यातायातकर्मी हरकत में आए। इसकी समीक्षा के आधार पर एसएसपी ने वहां ड्यूटीरत टीएसआई महेश चंद्र, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार व सिपाही मनीष कुमार को निलंबित कर दिया। साथ में सही पर्यवेक्षण न करने व जाम से निपटने को सार्थक प्रयास न करने पर टीआई कमलेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि इस तरह की लापरवाही अनुचित है। सिर्फ अधिकारियों व वीवीआईपी मूवमेंट के समय ही सक्रियता दिखती है। बाकी समय आम आदमी जाम से जूझता रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 06:55 IST
Aligarh: जाम पर बिफरे कप्तान, टीआई सहित चार निलंबित, सड़क से सवारी भर रही थीं बसें, बतिया रहे थे यातायातकर्मी #CityStates #Aligarh #TrafficJam #TrafficInspector #Suspended #SspAligarh #NeerajJadaunSspAligarh #AligarhNews #SarsolChaurahaAligarh #SubahSamachar
