Asia Korfball Championship: एशिया कोर्फबाल के लिए हिमाचल के चार खिलाड़ी चयनित

हिमाचल प्रदेश के चार खिलाड़ी 4 से 10 नवंबर को हांगकांग (चीन) में होने वाले एशिया कोर्फबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के उपाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी कोर्फबाल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन करके हिमाचल की नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में हरियाणा के रोहतक में हुए वरिष्ठ कोर्फबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उप विजेता रही हिमाचल की टीम से चार खिलाड़ियों यामिनी दैहलू (रामपुर बुशहर) शिमला, सूरज शर्मा, सांरग शर्मा सोलन और उपासना (रंधाडा) मंडी का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asia Korfball Championship: एशिया कोर्फबाल के लिए हिमाचल के चार खिलाड़ी चयनित #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #AsiaKorfballChampionship #SubahSamachar