Chamba News: चूलेरन में दो मंजिला मकान में आग से चार कमरे जलकर राख

तेलका (चंबा)। उपतहसील तेलका के तहत ग्राम पंचायत करवाल के गांव चूलेरन में रविवार दोपहर को आग ने एक परिवार को पूरी तरह बेघर कर दिया। आग लगने का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार दोपहर 12:00 बजे गील्मो देवी के दो मंजिला पक्के मकान में आग लग गई। आग देखते ही देखते चारों कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में रखा सारा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, गहने और मक्की की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत करवाल के प्रधान सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरा परिवार अब खुले आसमान के नीचे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गील्मो देवी को तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि वह अपना जीवन दोबारा शुरू कर सके। मकान में आग बुझाने के बाद जले सामान में कीमती चीजों की तलाश करता परिवार।संवाद- फोटो : मकान में आग बुझाने के बाद जले सामान में कीमती चीजों की तलाश करता परिवार। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: चूलेरन में दो मंजिला मकान में आग से चार कमरे जलकर राख #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar