Delhi News: चार स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले

परिसरों की जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलीअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। राजधानी के चार स्कूलों में शुक्रवार सुबह बम की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। जांच के लिए परिसर को तुरंत खाली कराया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी वाले ईमेल जांच के बाद फर्जी निकले। अग्निशमन विभाग के अनुसार, द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल में बम रखे होने की धमकी के संबंध में फोन पर सूचना शुक्रवार सुबह 8.15 बजे मिली। इसके बाद नांगलोई के संत दर्शन पब्लिक स्कूल से सुबह 8.20 बजे फोन पर इसी तरह की सूचना मिली। सुबह करीब 8.51 बजे गोयला डेयरी क्षेत्र स्थित शांति ज्ञान निकेतन से भी ऐसी ही कॉल आई और धमकी की चौथी सूचना सुबह 10.33 बजे प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल से मिली। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, बम निरोधक इकाइयों और खोजी कुत्तों के साथ डीएफएस की कई टीमें संबंधित स्थलों पर पहुंचीं। सभी परिसरों की गहन जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सत्यापन के बाद धमकी भरे मेल फर्जी घोषित कर दिए गए। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस दहशत फैलाने वालों की पहचान करने के लिए ईमेल के स्रोत का पता लगा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: चार स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले #FourSchoolsReceivedBombThreatEmails #SubahSamachar