Agra: ये चार रूसी छात्र सीखेंगे हिंदी, आगरा विवि के विद्यार्थी भेजे गए रूस...लेंगे रूसी भाषा का प्रशिक्षण
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा और मास्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन यूनिवर्सिटी (एमजीआईएमओ) के बीच हुए एमओयू में रूस के चार छात्र आगरा आए, वहीं आगरा से चार छात्रों का दल माॅस्को पहुंचा है। आगरा के छात्र दो माह रहकर रूसी भाषा सीखेंगे तो रूस के छात्र यहां हिंदी भाषा का अध्ययन करेंगे। रूस की अलीना केलेगोवा, एपटोरीन अफोनासेवा, एलीसी गुशचिन और ऑड्री पास्तुचोव एक महीने तक आंबेडकर विश्वविद्यालय में रहेंगे। वह एक माह तक हिंदी भाषा का अध्ययन करेंगे। आगरा से सुमित, शिवानी, सीमा और नीलम रूसी भाषा सीखने के लिए माॅस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन यूनिवर्सिटी (एमजीआईएमओ) पहुंचे हैं। ये भी पढ़ें -Agra News:15 लाख हड़पने की साजिशदोस्त को दे आया रकम, फिर किया ऐसा नाटक; पुलिस भी चकरा गई कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि एक्सचेंज प्रोग्राम से शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ेगा। इससे पहले आए दल के सदस्य यूरी नई दिल्ली में रूसी दूतावास के सांस्कृतिक केंद्र में नियुक्त हैं। अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ सचिव डॉ. प्रदीप वर्मा ने बताया कि इंडोनेशिया के विश्वविद्यालय के शिक्षकों का 15 सदस्यीय दल भी आंबेडकर विश्वविद्यालय के साथ सहयोग के लिए आएगा। केएमआई निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारतीय और विदेशी छात्रों के बीच संबंध और समझ बढ़ी है। एमजीआईएमओ विश्वविद्यालय के उपकुलपति इगोर पुट्सिन ने बताया कि रूसी छात्रों का डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के साथ अनुभव बहुत अच्छा रहा है। इसी साल सितंबर में रूसी छात्रों का नया दल छह माह के लिए हिंदी का अध्ययन करने विश्वविद्यालय आ रहा है। ये भी पढ़ें - UP:गाय-बकरी का पालन पोषण बना देगा मालामाल, योगी सरकार दे रही 50 लाख रुपये; ऐसे करें आवेदन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 10:07 IST
Agra: ये चार रूसी छात्र सीखेंगे हिंदी, आगरा विवि के विद्यार्थी भेजे गए रूस...लेंगे रूसी भाषा का प्रशिक्षण #CityStates #Agra #Dr.AmbedkarUniversity #AgraUniversity #RussianLanguage #Russia #AgraNews #UpNews #डॉ.आंबेडकरविश्वविद्यालय #आगराविश्वविद्यालय #रूसीभाषा #रूस #SubahSamachar