Stray Dogs: बरेली में स्कूल के बाहर चार छात्रों को कुत्ते ने किया काटा, एक बच्चे की हालत गंभीर

बरेली में अब स्कूल से निकलने वाले बच्चे भी आवारा कुत्तों के हमले से सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में अवकाश के बाद बाहर निकले चार बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रामवाटिका निवासी कारोबारी ध्रुव ने बताया कि अवकाश के बाद बच्चे स्कूल से बाहर निकले तो वहां घूम रहे कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। पीछे रहे चार बच्चों में से दो के हाथ, एक के घुटने और एक की जांघ पर कुत्तों ने काट लिया। बताया कि कक्षा पांच में पढ़ रहे बेटे ध्रुव की जांघ पर गहरा जख्म हो गया है। डॉक्टर ने किया ऑपरेशन उसे सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब वह कुत्तों के डर से स्कूल जाने से इनकार कर रहा है। बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि बच्ची की जांघ पर काफी मांस निकलने से ऑपरेशन करना पड़ा। निगरानी के लिए बच्चे को भर्ती किया गया है। प्लास्टिक सर्जरी होगी। बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 06:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Stray Dogs: बरेली में स्कूल के बाहर चार छात्रों को कुत्ते ने किया काटा, एक बच्चे की हालत गंभीर #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Students #StrayDogAttack #StrayDog #DogAttack #SubahSamachar