Korba: बाल सुधार गृह शुरू होने के दो दिन बाद ही चार किशोर फरार, सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हुईं उजागर

बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। पिछली बार रिस्दी से बालको में शिफ्ट किये गए बाल सुधार गृह के शुभारंभ की रात ही दो किशोर रोशनदान तोड़कर फरार हो गए थे। दो माह के भीतर ही गृह कोहड़िया स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया गया। यहां भी दो दिन के बाद रविवार सुबह 4 किशोर फरार हो गए हैं। ये सभी जांजगीर जिले के बताये जा रहे हैं। बाल सुधार (सम्प्रेक्षण) गृह का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। कुछ माह पूर्व ही रिस्दी में किराये के भवन में संचालित बाल सुधार गृह में अव्यवस्था देखने के बाद बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा ने विभाग को पत्र लिखकर सुधार गृह को जल्द से जल्द कहीं और शिफ्ट करने को कहा था। बता दें कि रिस्दी के इस भवन से भी कई किशोर फरार हो चुके हैं और इनमें से कुछ तो अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं। बाल आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर नए भवन की तलाश शुरू हुई और वर्षों पहले बालको थाने के लिए बनाये गए भवन को इसके लिए चुना गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभाग के फंड एवं डीएमएफ से मिली रकम से कुल 25 लाख रुपयों का इंतजाम किया गया और बालको द्वारा निर्मित इस बंद पड़े भवन का जीर्णोद्धार किया गया। इसके बाद रिस्दी से किशोरों को यहां शिफ्ट किया गया। जून के आखिरी सप्ताह में यह भवन शिफ्ट हुआ और उसी रात को दो किशोर बाथरूम का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए हैं। बाल सम्प्रेक्षण भवन को यहां शिफ्ट हुए दो महीने भी नहीं बीते थे कि कलेक्टर अजीत वसंत ने कोहड़िया में निर्मित होने के बाद से बेकार पड़े शासकीय भवन में जल्द से जल्द बाल सम्प्रेक्षण गृह को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। फिर क्या था, जर्जर होते जा रहे इस भवन का ठेकेदार से जीर्णोद्धार कराया गया और यहां दो दिनों पूर्व शुक्रवार के दिन ही सम्प्रेक्षण गृह को शिफ्ट किया गया। विभाग की किस्मत इतनी खराब है कि यहां से दो दिनों के भीतर ही चार बाल अपराधी बाथरूम का रोशनदान तोड़कर भाग निकले। यह घटना आज सुबह सात बजे की बताई जा रही है। कोरबा में संचालित बाल सम्प्रेक्षण गृह की अधीक्षक दुर्गेश्वरी पांडे हैं। जो भवन के शिफ्ट होने के दूसरे दिन ही छुट्टी पर चली गई थीं। एक पत्रकार से चर्चा करते हुए दुर्गेश्वरी ने सफाई दी कि उनके मामाजी का देहांत हो गया था, जिसके चलते वे एक दिन पहले ही बिलासपुर आ गई थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद वे कोरबा लौट रही हैं। नए भवन में भी सुरक्षा व्यवस्था में कमी के सवाल पर वह कुछ नहीं बोल सकीं। उन्होंने बताया कि सुधार गृह की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं। पता चला है कि फरार सभी किशोर जांजगीर जिले के रहने वाले हैं और चोरी के मामले में चौथी बार बाल सम्प्रेक्षण गृह में लाये गए थे। वे आदतन अपराधी हैं और योजनाबद्ध ढंग से यहां के कमजोर रोशनदान की पहचान कर यहां से फरार हुए हैं। चार किशोरों के फरार होने की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दे दी गई है और भवन की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba: बाल सुधार गृह शुरू होने के दो दिन बाद ही चार किशोर फरार, सुरक्षा व्यवस्था में खामियां हुईं उजागर #CityStates #Korba #CrimeNews #ChhattisgarhPolice #SubahSamachar