Maharajganj News: कनमिसवा बाॅर्डर पर छापा मारकर चार ट्रॉली गुड़ की बरामद

निचलौल। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल के कनमिसवा बार्डर पर मंगलवार को पुलिस, राजस्व और एसएसबी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। जिस दौरान टीम ने एक घर के पीछे नेपाल राष्ट्र भेजने के लिए छिपाकर रखी गई चार ट्रॉली गुड़ (जेरी) बरामद कर ली। जबकि मौके से आरोपी भागने में सफल रहे। मामले में टीम बरामद ट्रॉली पर लदी गुड़ को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। भारत नेपाल बार्डर पर स्थित पथलहवा बीओपी के एसएसबी निरीक्षक जयन्ताघोष के अनुसार उन्हेखबीर से सूचना मिली कि भारत नेपाल के कनमिसवा बार्डर स्थित पिलर संख्या 499/4 के पास एक घर के पीछे अवैध तरीके से ट्रॉली पर गुड़ छिपाकर रखी गई है। जिसे तस्कर नेपाल राष्ट्र भेजने के फिराक में है। उसके बाद उन्होंने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए बहुआर पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच छापा मारा। जिस दौरान मौके से चार ट्रॉली पर लदी अवैध गुड़ बरामद की गई। चारों ट्रॉली पर लदी गुड़ की गिनती करने पर 402 बोरी गुड़ मिली। जिसे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीम में नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल के साथ बहुआर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: कनमिसवा बाॅर्डर पर छापा मारकर चार ट्रॉली गुड़ की बरामद #MaharajganjNews #SubahSamachar