Noida News: एक घर के चार मतदाता, सभी के मतदान केंद्र और बीएलओ अलग-अलग

फोटो है-विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं को वेरिफिकेशन में हो रही समस्या -बीएलओ को भी लोगों को खोजकर अलग-अलग घरों में जाकर फॉर्म देने जाना पड़ रहा माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत मतदाताओं का वेरिफिकेशन चल रहा है। इसके लिए शहर के सेक्टर और सोसाइटियों में रोजाना कैंप लग रहे। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं और वोटर लिस्ट अपडेट कर रहे हैं। यदि एक परिवार में चार व्यक्ति हैं तो चारों के मतदान केंद्र भी अलग और बीएलओ भी अलग-अलग हैं। ऐसे में वेरिफिकेशन में मतदाताओं के साथ ही बीएलओ को भी बहुत समस्या आ रही। केंद्र पर मौजूद बीएलओ ने बताया कि अभियान में पहली बार तीन पीढ़ियों को कनेक्ट करते हुए सत्यापन किया जा रहा। यदि आप और आपके माता-पिता 2003 के मतदाता नहीं हैं तो आपको दादा-दादी का नाम भी भरना होगा। जिनका सत्यापन इस अभियान में नहीं होगा उन्हें मतदान का अधिकार नहीं मिल सकता है। बुधवार को सेक्टर 34 स्थित बी-5 धवलगिरि अपार्टमेंट में कैंप लगा था। यहां पर दो बीएलओ पूनम देवी और शिप्रा मौजूद थीं। पूनम ने बताया कि यदि एक परिवार के चार लोग हैं तो चारों की मतदाता सूची हमारे पास नहीं हैं और अलग-अलग बीएलओ उन लोगों के घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं। सेक्टर-51 स्थित केंद्रीय विहार के कैंप में बीएलओ वर्षा ने बताया कि लोगों के पास पुरानी डिटेल है ही नहीं। अबतक एक भी ऐसा वोटर नहीं मिला है जो यह डिटेल दे सका हो। इसके अलावा हर बार लिस्ट अपडेट हो जाती है और लिस्ट हमें मिलती है उसमें पूरा पता नहीं होता है। मतदाताओं से बातचीत : हमारे घर में पांच मतदाता हैं, लेकिन सभी के मतदान केंद्र अलग-अलग हैं। विरला बाग स्कूल में हमारा और हमारी पत्नी का कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 34 में वोट, बेटे और बहू का गिझोड़ के स्कूल में वोट और बेटी की अभी जानकारी आनी बाकी है। हमारा वोट एक ही जगह करवा दिया जाए क्योंकि हम सीनियर सिटीजन हैं और हमें जाने आने में समस्या होती है। मदन पाल शर्मा, सेक्टर 34 बी-5 धवलगिरी अपार्टमेंट-मतदान कार्ड में हर बार कभी हमारा और कभी पत्नी का नाम गलत हो जाता है। ऐसे में हम अबतक पांच बार नाम सभी करवा चुके हैं, लेकिन हर बार नए कार्ड में नाम गलत हो रहा है। ऐसे में वेरिफेकेशन करवाते हुए थक चुके हैं। अशोक कुमार मुखर्जी, सेक्टर 51 केंद्रीय विहार------------मेरे घर में बीएलओ मेरी पत्नी को फॉर्म देने आए थे। उन्होंने कहा कि फॉर्म भर देना दो दिन बाद लेने आएंगे। जब हमने उनसे कहा कि मेरा फॉर्म कहां है तो उन्होंने कहा कि वह दूसरे बीएलओ के पास होगा। ऐसे में हम बहुत परेशान हैं, यदि बीएलओ हमारा फॉर्म खुद ले आते हैं तो ठीक है अन्यथा हम बीएलओ को कहां ढूढेंगे। एसएस राघव, सेक्टर 120 प्रतीक लॉरेल सोसाइटी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एक घर के चार मतदाता, सभी के मतदान केंद्र और बीएलओ अलग-अलग #FourVotersFromOneHouse #AllHaveSeparatePollingStationsAndBLOs #SubahSamachar