Defense Corridor: खिलौना बनाने वाले अलीगढ़ में बने असली हथियार, सेना और पुलिस तक जाने को हैं तैयार

खिलौना (पिस्तौल-रिवाल्वर) तैयार करने वाले अलीगढ़ में बने असली हथियार अब सेना-पुलिस तक जाने को तैयार हैं। विदेशी तकनीक से बने चार हल्के हथियारों में से तीन को ट्रायल के लिए भेज दिया गया है, जबकि चौथा हथियार जल्द ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। ट्रायल में ये अच्छे संकेत मिले हैं कि इन चार हथियारों में से एक .9 एमएम बोर पिस्टल सेना व पुलिस के हाथों में जल्द पहुंचेगा। अंडला स्थित डिफेंस कॉरिडोर के प्लाट नंबर 12 व 15 में 88 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हथियार उत्पादक फर्म वेरीविन ने फैक्टरी स्थापित की है। अमेरिकी कंपनी स्मिथ एंड वेसिन के साथ करार करके पिछले वर्ष अप्रैल माह में अत्याधुनिक व विदेशी तकनीक से इस इकाई में हथियारों का उत्पादन शुरू हुआ। जिसमें से अब तक आम लोगों के लिए पिस्टल-रिवाल्वर बनाकर बाजार में बेचे जा रहे थे। साथ-साथ सेना व पुलिस के लिए हथियार आपूर्ति के लिए नई तकनीक पर लगातार प्रयोग हो रहा था। इसी प्रयास में सफलता के साथ इस इकाई से चार ऐसे हथियार तैयार किए गए, जिनमें से तीन हथियार क्रमश: 5.56 बोर की हल्के वजन की राइफल, .9 एमएम बोर का हल्के वजन का पिस्टल, 12 बोर की 10 कारतूस मैगजीन सहित शार्ट गन ट्रायल के लिए भेज दिया गया, जबकि हल्के वजन की .9एमएम बोर कारबाइन जल्द ट्रायल पर भेजे जाने के संकेत हैं। हमारी कंपनी ने अलीगढ़ इकाई में आम लोगों के लिए एक नया हथियार .22 बोर पिस्टल बनाया जो काफी डिमांड में है। वहीं उसी बोर में राइफल बनाने जा रहे हैं। सेना व पुलिस बोर के लिए चार नए हथियार बनाए हैं, जिनमें से तीन ट्रायल को पहुंच गए हैं। एक जल्द पहुंच जाएगा। इसमें से एक हथियार पिस्टल की आपूर्ति जल्द हम सेना पुलिस को करेंगे। ऐसे हमारे प्रयास हैं।-मोहित शर्मा, निदेशक वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Defense Corridor: खिलौना बनाने वाले अलीगढ़ में बने असली हथियार, सेना और पुलिस तक जाने को हैं तैयार #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #DefenseCorridorAligarh #Army #Police #AligarhNews #SubahSamachar